दिल्ली में मौत का खेल… इस ‘खिलाड़न’ ने चलवाई थी गोली, ऐसे आई अब पकड़ में…

ई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास कथित रोड रेज में एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.दिल्ली पुलिस की मानें तो यह महिला ही हत्या के पीछे सबसे बड़ी ‘खिलाड़न’ है. दिल्ली पुलिस ने महिला के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान 28 साल के रुख्सार, 19 साल के साजिद और और 24 साल के सलमान के तौर पर की है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत छत्ता रेल चौक पर लूटपाट के दौरान गोली मारकर फरार होने वाले आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, बीते 15 अप्रैल को छत्ता रेल चौक के पास देर रात एक कैब चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच आपसी टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों ही पक्षों में आपसी विवाद शुरू हो गया.

वारदात में महिला की गिरफ्तारी
विवाद इतना हुआ कि वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार बदमाशों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए झगड़े को शांत करने के लिए झगड़े में कूद पड़ा. कैब चालक और ई रिक्शा चालक को सड़क से उठने के दौरान छिना चपटी शुरू कर दी. इसका आभास जब कैब चालक को हुआ तो कैब चालक ने इसका विरोध किया. इसी बीच बदमाशों ने अपनी जान बचाने के लिए बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी , जिसमें एक गोली ई-रिक्शा चालक को गोली लगी तो और दूसरी गोली कैब चालक को लगी. दोनों को गोली मार कर बदमाश फरार हो गए.


दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

स्थानीय लोगों ने गोली लगने वाले दोनों शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कैब चालक की दर्दनाक मौत हो गई. इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिली. दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सर्विलांस के जरिए जो खुलासे हुए, उससे सभी के होश उड़ गए.

दरअसल, दोनों की लड़ाई में झपटमार ने फायदा उठाना चाहा और इसमें कैब ड्राइवर की जान चली गई. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक कई टीमों का गठन किया. दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस का सहारा भी लिया और वारदात में शामिल एक महिला की पहचान की गई. पुलिस ने महिला को खजूरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला की निशानदेही पर अन्य 3 आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *