पेट्रोल नहीं पानी से चलेगा ये स्कूटर, 1 लीटर फ्यूल में चलेगा 55 किलोमीटर

पेट्रोल की बढ़ती कीमत और इसकी सीमितता की वजह से दुनियाभर में इसका विकल्प तलाशा जा रहा है. बाजार में पेट्रोल व्हीकल के ऑप्शन में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक भी लॉन्च की गई हैं, लेकिन इनकी कम रेंज और चार्ज होने में लगने वाले समय की वजह से बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा.ऐसे में अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में एक उम्मीद की किरण जरूर देखने को मिली है, जो न तो इलेक्ट्रिक व्हीकल है और न ही पेट्रोल-डीजल जैसे गैसोलीन से चलने वाली गाड़ी. दरअसल इस एक्सपो में वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर शोकेस किया है. जो एक बार में 55 किमी की रेंज देता है. साथ ही इस स्कूटर में पैडल भी दिए हैं, जो जरूरत पड़ने पर साइकिल की तरह यूज किया जा सकता है.

कैसे काम करता है हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला स्कूटर

WardWizard ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी से चलने वाले पहले स्कूटर का कॉसेप्ट वर्जन पेश किया. ये स्कूटर भविष्य में क्लीन और एफिशिएंट मोबिलिटी की नींव रख सकता है, लेकिन फिलहाल ये रिसर्च और डेवलेपमेंट फेज में है. लेकिन हाईड्रोजन आधारित फ्यूल सेल कॉन्सेप्ट नेक्स्ट जेनरेशन के यूजर्स के लिए यूटिलिटी व्हीकल्स में एक बड़ा रोल अदा करने वाला है. कंपनी ने हाल ही में A&S Power के साथ साझेदारी भी की है. जिसके माध्यम से कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Li-ion सेल टेक्नोलॉजी और GAJA Cells पर काम करेगी.इस स्कूटर को चलाने के लिए डिस्टिल वाटर की जरूरत होती है. एक बोलत डिस्टिल वाटर की मदद से इस स्कूटर को 55 किमी तक चलाया जा सकता है. वहीं इमरजेंसी में यूज करने के लिए स्कूटर में पैडल भी दिए गए है, जिससे इसे साइकिल की तरह भी यूज किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *