किंग्स वाटर पार्क में हुई तोड़ फोड़ व लूट के मामले में 10 गिरफ्तार, रिमांड पर सौंपे आरोपित

जिले के गंगरार क्षेत्र में स्थित किंग्स वाटर पार्क में हुई तोड़ फोड़, लूट व गैंगवार की घटना को लेकर पुलिस ने दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें गंगरार पूर्व प्रधान, पूर्व उपसरपंच आदि शामिल है।आरोपितों को गंगरार से डिटेन किया गया। घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व कार को जब्त कर किया है। आरोपितों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य नामजद वांछित मुल्जिमान की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर रवाना किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 6 जून को प्रार्थी दिलीप गुर्जर निवासी तिलक नगर, भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि देवीलाल जाट पूर्व प्रधान निवासी सोनियाणा व संजय वैष्णव पूर्व सरपंच निवासी साडास अपने साथ 5-7 अन्य लोगों को लेकर किंग्स वाटर पार्क पर आए। वाटर पार्क में जबरदस्ती निशुल्क प्रवेश कराने लगे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनको निशुल्क अंदर जाने से रोका। देवीलाल जाट, संजय वैष्णव व उसके साथियो ने मारपीट कर दी। देवीलाल जाट ने अन्य लोगो को फोन किया, जो साथ में जेसीबी मशीन लेकर आए। किंग्स वाटर पार्क में गैंगवार कर तोड़फोड़ कर दी। होटल व वाटर पार्क पर ग्राहकी की नगदी को लूट लिया व प्रार्थी के गले से सोने की चैन को लूट कर ले गए। इस पर गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज कर डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह की और से अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीम का गठन किया जाकर तकनीकी व मनोवैज्ञानिक रूप से आसुचना संकलन की। वारदात में लिप्त 10 आरोपितों को घटना के महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाकर तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। वारदात में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व ब्रेजा कार को जप्त किया गया है।पुलिस ने मामले में गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले दौलाजी का खेड़ा निवासी गोपाल सिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत, छोटूलाल पुत्र देवीलाल गुर्जर, नागा का खेड़ा निवासी कन्हैया लाल पुत्र शंकर जाट, रायपुरिया निवासी लोकेश पुत्र भैरूलाल गुर्जर, जयसिंहपुरा निवासी मुकेश पुत्र भैरूलाल जाट, सोनियाणा निवासी देवीलाल पुत्र स्व. नंदराम जाट, जगदीश पुत्र चंपालाल जाट, साडास निवासी संजय पुत्र छितरदास वैष्णव, माल का खेड़ा निवासी बाबू लाल पुत्र सोहन लाल गुर्जर व गुलाब पुत्र राजमल गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *