मिर्ची के पाउडर व पेट्रोल बम से पुलिस पर हमला, 2 मामले दर्ज, उपद्रवियों की भेंट चढ़ रहा आंदोलन

अंबाला में शंभू बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन उपद्रवियों की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। इसके लिए अंबाला पुलिस की तरफ से शुक्रवार को अंबाला सदर थाने में उपद्रवियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

अभी इनकी पहचान नहीं हुई है, लेकिन इस संबंध में पुलिस की तरफ से उनकी फोटो और वीडियो भी जारी किए हैं।

एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उपद्रवियों ने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि पुलिस मुलाजिमों पर पेट्रोल बम से भी हमला किया है। इसके अलावा मशीनों से मिर्ची पाउडर भी फेंका है। ऐसे उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही केस को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और घायल मुलाजिमों की मेडिकल रिपोर्ट को एकत्रित कर लिया है।

बता दें कि अंबाला पुलिस की तरफ से शंभू बॉर्डर पर उपद्रव मचाने वालों पर ड्रोन के साथ-साथ सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जा रही है। बाकायदा पुलिस की टुकड़ियों को कैमरे भी उपलब्ध करवाए गए है ताकि वह आंदोलन की आड़ में उपद्रव मचाने वालों को चिन्हित कर उन पर शिकंजा कस सके।

अभी तक पुलिस की तरफ से कई वीडियो व फोटो जारी की है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उपद्रव मचाने वाले पुलिस के ललकारने के अलावा उन पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान बताने के लिए आमजन से अपील की है ताकि उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *