संजय सिंह की कार को घेरकर BJP समर्थकों ने की नारेबाजी, AAP सांसद ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP)के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की कार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घेरकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके बाद संजय सिंह ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.संजय सिंह ने बीजेपी के ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ करार दिया हैसंजय सिंह ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”भारतीय झगड़ा पार्टी” का असली चरित्र मेरी गाड़ी पर हमला करते मोदी के संस्कारी भाजपाई. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और भारत निर्वाचन आयोग मामले में संज्ञान लें.” बता दें कि दिल्ली में बीजेपी सभी सात सीटों पर आगे चल रही है.

संजय सिंह ने आगे लिखा, ”अभी पूरे नतीजे भी सामने नहीं आए मोदी जी के कार्यकर्ता मेरी गाड़ी को ज़बरज़स्ती रोककर हल्ला हंगामा हमला करने आ गए. मोदी जी सत्ता में आने से पहले हिंसा शुरू यही आपकी पार्टी का असली चरित्र है.” संजय सिंह ने दावा किया कि ”कई सीटों पर बीजेपी और NDA के घटक दल मामूली अंतर से आगे हैं. मतगणना अत्यंत निर्णायक है, INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी, उनके एजेंट और समर्थक मतगणना केंद्रों पर एक – एक वोटों की गिनती तक डटे रहें.”

संजय सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उनकी कार को चारों तरफ से घेरे हुए हैं और सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. एक व्यक्ति उकी कार की बोनट पर भी बैठ जाता है. राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर 1 जून को मतदान कराए गए थे. यहां बीजेपी ने छह सीटों पर प्रत्याशी बदल दिया था जबकि कांग्रेस और आप ने मिलकर चुना लड़ा. कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा और आप चार सीटों पर लड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *