सस्‍ते में खरीद लीजिए घर, मकान और दुकान, बैंक ऑफ बड़ौदा कर रहा है नीलाम

अगर आप मकान, दुकान, फ्लैट, ऑफिस या इंडस्ट्रियल प्लॉट सस्‍ते दामों में खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ऑफ बड़ौदा इन्हें सस्ते में खरीदने का मौका लेकर आया है.

बैंक 30 अक्‍टूबर से मेगा ई-ऑक्‍शन शुरू कर रहा है जिसमें देशभर में कई प्रॉपर्टीज की नीलामी की जाएगी. बैंक ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट करके यह जानकारी दी है.

आपको बता दें कि बैंक जिन प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है, वे उन लोगों की बैंक ऑफ बड़ौदा को गिरवीं रखी गई संपत्तियां हैं, जो बैंक का लोन चुकाने में नाकाम रहे हैं और अब बैंक उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है. बैंक ने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, “”संपूर्ण भारत में प्रॉपर्टी अर्जित करने का अवसर प्राप्त करें! 30 अक्टूबर, 2023 को #BankofBaroda की मेगा-ई-नीलामी में शामिल हों, और अपनी पसंद के शहर में अपनी सपनों की संपत्ति खरीदने का मौका प्राप्त करें.”

नीलाम होंगी कई श्रेणी की प्रॉपर्टी
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार, इस मेगा ई-ऑक्‍शन में बैंक घर, फ्लैट, ऑफिस स्‍पेस, भूमि और प्‍लॉट तथा इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा. ये सभी प्रॉपर्टीज देश भर में फैली हुई हैं. इनकी नीलामी ऑनलाइन होगी. इसलिए अगर आप भी त्योहारी सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह यह ई-ऑक्‍शन भी आपके लिए जायदाद खरीदने का एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है.

यहां मिलेगी सारी डिटेल
अगर आप भी इस ई-नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक लिंक www.bankofbaroda.in/e-auction/e-auction-notices पर विजिट करें. इस लिंक पर आपको नीलामी से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.

अक्‍सर नीलामी करते हैं बैंक
बैंक समय-समय पर कई तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं. इन ई-ऑक्शन में बैंक उन प्रॉपर्टी को बेचता है जिनको गिरवी रखकर लोन लिया गया होता है लेकिन लोन लेने वाले ऋण चुकाने में नाकाम रहते हैं. प्रॉपर्टी की नीलामी से पहले बैंक मालिकों को इसके लिए नोटिस जारी करता है और अगर वह पैसे देने में समर्थ नहीं होते हैं तो बैंक प्रॉपर्टी बेच कर अपने पैसे वसूल लेता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *