Crime:200 रुपए की डकैती के लिए नाबालिगों ने की हत्या, ड्रिंकिंग वाटर की सप्लाई करता था

मयपुर बादली इलाके में महज 200 रुपए की लूट के लिए हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल एक और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.समयपुर बादली इलाके में हुई 200 रुपए की डकैती और हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया.

पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें से दो नाबालिग है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार तीन बालिग आरोपियों की पहचान इकराम उर्फ मुल्ला, सुनील और दुर्गेश मिश्रा के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के लिबासपर, राजपुर और उत्तर प्रदेश के कादीपुर रहने वाले हैं. पुलिस ने हत्या की वारदात के दौरान इस्तेमाल लोहे की रॉड और लाठी को भी जब्त कर लिया है.

पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, दो हमलावरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

क्या था मामला: पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर की देर रात आरोपियों ने शराब पीकर लूट की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की. आरोपियों ने सिद्धू और उसके दोस्त मनीष पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान सिद्धू की मौत हो गई, जबकि मनीष बुरी तरह घायल होकर हॉस्पिटल में भर्ती है. इन छह लोगों ने वारदात को अंजाम देकर मात्र 200 रुपए की लूट की. पीड़ित वाटर की सप्लाई का बिजनेस करता है. जिस समय इन्होंने दोनों पीड़ित पर हमला किया था, उस समय वो पेंडिंग अमाउंट कलेक्शन करने के लिए निकले थे. उसी दौरान इन छह लोगों ने प्लानिंग के तहत हमला करके दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. इन दोनों के हाथ मात्र 200 रुपए ही लगे.

प्रेमी जोड़े ने होटल में निगला जहर, महिला की मौत, युवक अस्पताल में भर्ती

पुलिस कर रही जांच: मामले की छानबीन डीसीपी संजय भाटिया की देखरेख में की जी रही है. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू की और कई जगह पर छापेमारी करने के बाद पहले दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद फिर इस मामले में और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान इकराम, दुर्गेश और सुनील के रूप में हुई. इनको आईएसबीटी के जीटी करनाल रोड के पास ट्रैप लगाकर पकड़ा गया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड और लकड़ी का डंडा बरामद किया गया.पुलिस ने कहा कि आरोपी दिल्ली से राजस्थान और उत्तर प्रदेश भागने की प्लानिंग कर रहे थे. मामले में अभी एक और नाबालिग को फरार चल रहा है. वह हत्या के प्रयास के मामले में रिमांड होम में बंद था और हाल में रिमांड होम से बाहर आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *