ईओ ने मल्लावां ,माधौगंज की घटना को देखते हुए पिहानी में भी लिया संज्ञान

 

ईओ ने मल्लावां ,माधौगंज की घटना को देखते हुए पिहानी में भी लिया संज्ञान

बस स्टैंड पर सड़क किनारे रह रहे झोपड़पट्टी के लोगों की हादसे की आशंका की खबर छपने के बाद अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिहानी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के भूरेश्वर मंदिर ट्रांसफार्मर के निकट एक परिवार, दूसरा रामलीला मैदान के निकट विकलांग और सड़क किनारे बस स्टैंड पर रह रहे दो लोगों के परिवार सहित कुल चार भूमिहीन परिवारों को चिन्हित किया गया हैं। इन चारों परिवारों के पास प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए कोई भी जमीन नहीं है सारे लोग भूमिहीन हैं। ईओ ने बताया भूमि हीन होने के कारण इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। ईओ ने बताया कि चारों को चिन्हित कर, लिस्ट बनाकर, डूडा विभाग को सौपा जा रहा है शीघ्र इन लोगों को सड़क किनारे से झोपड़पट्टी से हटाकर आवास प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

फोटो परिचय —- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिहानी अमित कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *