अक्षत देकर डोर टू डोर दिया गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण*


चंदन सिंह कुशवाहा

हरपालपुर,हरदोई। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को ,प्रशांत तिवारी,हिमांशु श्रीवास्तव वा अभय तिवारी आदि लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत ललुआमऊ, मगरौरा आदि में गांवों में घर-घर जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया। कृष्ण प्रताप सिंह और प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने अक्षत बांटने का काम बहुत तेज कर दिया है कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को पूजित अक्षत प्रदान कर रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया और सभी से अपने घरों पर 22 जनवरी को दीपावली जैसा पर्व मनाने का आग्रह किया। इस मौके पर कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा राम भक्त 22 जनवरी के दिन अपने घरों पर दीपावली जैसा पर्व मनाएं। घरों और छतों के ऊपर दीपक जलाएं और मोमबत्तियां लगायें। इस प्रकार पूरे गांव, मोहल्ले और मजरा आदि को जगमग कर दें। उन्होंने कहा 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनने जा रहा है इसलिए सभी राम भक्तों और श्रद्धालुओं को 22 जनवरी के दिन को एक विशेष दिन बना देना चाहिए। इस मौके पर कृष्ण प्रताप सिंह केपी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल विस्तारक अंकित कुमार त्रिवेदी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनुराग कुमार, डा राधेश्याम तिवारी ,अभय तिवारी,हिमांशु श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *