जापान: रनवे पर विमानों की टक्कर से लगी भीषण आग पर दो घंटे बाद भी काबू नहीं…

जापान एयरलाइन के एक विमान में टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर भीषण आग लगी है.ये आग स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम को रनवे पर लगी.राहत की बात ये है कि जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्री और क्रू मेंबर सकुशल निकाल लिए गए हैं.जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने जो फुटेज जारी की है, उसमें विमान की खिड़कियों में से धुआं निकलता दिख रहा है.अधिकारियों के हवाले से एनएचके ने बताया है कि संभवतः ये आग दो रनवे पर दो विमानों के बीच टक्कर की वजह से लगी. विमान में यात्री भी सवार थे.

दो घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं…

जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग दो घंटे बाद भी बुझी नहीं है.मौके से आ रही ताज़ा फुटेज में अभी भी जापान एयरलाइंस और उसके मलबे में आग की लपटें उठती दिख रही हैं.आग की वजह से ये विशाल विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और आसमान में धुआं ही धुआं हो गया है.दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं.

भीषण आग के बाद पाँच लोग लापता

जापान एयरलाइंस के विमान की कोस्ट गार्ड के एयरक्राफ़्ट से हनेडा एयरपोर्ट पर हुई टक्कर और फिर लगी भीषण आग में अब नई जानकारी सामने आई है.जापान के ब्रॉडकास्टर्स टीबीएस और एनएचके का कहना है कि कोस्टगार्ड के प्लेन में सवार एक शख्स हादसे के बाद भागने में कामयाब रहे लेकिन अन्य पाँच का अभी तक कुछ पता नहीं चला रहा.ये हादसा संभवतः रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान और जापान एयरलाइंस के प्लेन की टक्कर के बाद हुआ.जापान एयरलाइंस का विमान 516 ने सपोरो शहर के पास न्यू चितोसे एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे उड़ान भरी थी.फ्लाइटरडार वेबसाइट के अनुसार ये विमान स्थानीय समयानुसार शाम 5.47 पर हनेडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.इस हादसे के बाद हनेडा एयरपोर्ट ने सभी रनवे फिलहाल बंद कर दिए हैं.कुछ मीडिया रिपोर्टों में विमान के टक्कर की फुटेज दिखाई गई है. इसमें रनवे पर खड़े एक विमान से टकराता हुआ दूसरा विमान आगे बढ़ता है. इस दौरान दोनों विमानों में भीषण आग लगती है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार संभवतः रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान से टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ.रॉयटर्स ने कोस्ट गार्ड के हवाले से बताया है कि वह इस मामले की जाँच कर रहे हैं.वहीं जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि ये विमान होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुआ था.

जापान एयरलाइंस के विमान में आग की पहली तस्वीर

अब इस हादसे के विज़ुअल सामने आए हैं.जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये हादसा संभवतः हनेडा एयरपोर्ट पर खड़े दूसरे विमान से टक्कर की वजह से हुआ.जापान एयरलाइंस के विमान में कई यात्रियों के सवाल होने की भी ख़बर है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.लेकिन हादसे की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उनमें विमान में भीषण आग की लपटें उठती दिख रही हैं. खिड़कियों से आग और धुआं उठते दिख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *