WhatsApp पर आया Meta AI, यहां जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Meta ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम Meta AI का ऐलान किया था. इसके साथ ही कहा था कि जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अब यह Meta AI आम यूजर्स के लिए आ गया है. WhatsApp में इसका अपडेट आ गया है.Meta AI फीचर्स को WhatsApp के अंदर देखा जा सकता है.इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर Meta AI का आइकन नजर नहीं आ रहा है, तो आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं. हालांकि यह जल्द ही सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा. इसका मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से होगा.Meta AI की मदद से यूजर्स ऐप को बंद किए बिना AI असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, सर्चिंग और जरूरी सवाल आदि पूछ सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स प्लानिंग आदि कर सकते हैं.

चैट में ऐसे कर सकते हैं यूज

Meta AI इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसे आप किसी भी चैट यानी पर्सनल या ग्रुप चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अपनी चैट में @Meta AI लिखना होगा, उसके बाद वे अपना सवाल या फिर सर्चिंग आदि कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को सर्चिंग के लिए WhatsApp को बंद नहीं करना होगा.

क्या कर सकता है Meta AI?

Meta AI एक ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपको ढेरों सवालों के जवाब दे सकता है. ये आपका कंफ्यूजन दूर कर सकता है, टूर की प्लानिंग कर सकता है, आपको सजेशन दे सकता है और कोड्स भी लिख सकता है. यह सिर्फ अंग्रेजी में जवाव दे सकता है.

इनसे होगा मुकाबला

Meta AI का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से होगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप तमाम सवालों के जवाब पूछ सकते हैं. इसको एक्सेस करना दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले बहुत आसान है. यह चैटबॉट के रूप में आया है, हालांकि इसे चैटिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *