बदमाशों ने अजमेर दरगाह के निकट पुलिस टीम पर गोलियां चलाई

अजमेर दरगाह के कोट क्षेत्र में 20 फरवरी को आधी रात बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उत्तराखंड के दो बदमाश दानिश (23) और शहजाद (33) ने केरल और अजमेर पुलिस की संयुक्त टीम पर तीन राउंड फायरिंग की।इस फायरिंग में एक गोली प्रशिक्षु आईपीएस कामलेश शरण गोपीनाथ के कान के पास से गुजरी। आईपीएस बाल बाल बच गए।जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि केरल पुलिस के माध्यम से सूचना मिली थी कि केरल के एर्नाकुलम जिले में नकबजनी की वारदात के दो आरोपी अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट बने गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। इस सूचना पर केरल और अजमेर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। टीम रात दरगाह क्षेत्र में पहुंची। सूचनाएं एकत्रित करने के बाद पता चला कि दोनों बदमाश दरगाह से सटे अंदरकोट स्थित एमएम गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस के बाहर घेराबंदी की ताकि दोनों बदमाशों को पकड़ा जा सके। लेकिन तभी एक बदमाश दानिश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। तीन राउंड फायर किए जाने के बाद भी पुलिस टीम ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया। संघर्ष के बाद दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि दोनों बदमाश उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने दानिश के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा शहजाद के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस मय मैगजीन बरामद किए हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पिछला आपराधिक रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *