मनी लॉन्ड्रिंग केस: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कसा शिकंजा, ईडी ने इस खास गुर्गे को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को लॉरेंस के एक खास गुर्गे सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया गया है.

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चीकू को पंचकुला में विशेष अदालत के सामने पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है. ईडी का आरोप है कि चीकू ने अपने सहयोगियों के जरिए अवैध खनन, शराब और टोल संचालन से पैसे बनाए हैं.

केंद्रीय एजेंसी ईडी ने पिछले साल 5 दिसंबर को हरियाणा और राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई और खालिस्तानी आतंकवादी समूहों के करीबियों से संबंधित 13 जगहों पर छापे मारे थे. आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के गुर्गे जबरन वसूली, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए पैसा कमाकर भारत से कनाडा और अमेरिका भेज रहे हैं. ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से गैंगस्टर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और किस तरह या जरिए से पैसों को विदेश में भेज रहे हैं.

एक सेट पैटर्न पर वारदात कर रहा लॉरेंस गैंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे विदेश में बैठकर हिंदुस्तान में लोगों से लगातार रंगदारी वसूल रहे हैं. इनका एक सेट पैटर्न है. इसके तहत सबसे पहले शिकार की शिनाख्त की जाती है. उसके बाद उसे व्हाट्सऐप कॉल या वॉयस नोट भेजकर रंगदारी मांगी जाती है. पैसे नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी जाती है. टारगेट को डराने के लिए उनके घर पर फायरिंग कराई जाती है. कई बार दहशत कायम करने के लिए उनकी हत्या कर दी जाती है. इसके लिए ज्यादातर नामचीन लोगों को चुना जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर पुलिस की पैनी निगाह

सरकारी जांच एजेंसियों ने बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके गुर्गों पर चौतरफा चोट की जा रही है. इसमें आईबी, एनआईए, ईडी के साथ स्थानीय पुलिस की स्पेशल टीम एक साथ मिलकर काम कर रही हैं. इस गैंग के गुर्गों और शार्पशूटर्स के खिलाफ इंटेलिजेंस इनपुट मिलते ही पुलिस सक्रिय हो जाती है. वारदात से पहले ही एनकाउंटर करके उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. स्थानीय पुलिस के इनपुट और जांच के आधार पर ईडी और एनआईए भी इन गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

अर्श डल्ला, रोहित गोदारा से लखबीर लांडा, गोल्डी बराड़ तक…भारत के लिए सिरदर्द बने ये 10 कुख्यात गैंगस्टर

जानिए कौन है कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई?

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ एक नहीं सैकड़ों मामले दर्ज हैं. वो जेल में बंद रहकर भी अपना गैंग ऑपरेट करता है. इसकी कमान उसका दोस्त गोल्डी बरार और ममेरा भाई सचिन बिश्नोई संभालते हैं. ये दोनों कनाडा में बैठकर गैंग चलाते हैं. इनके अलावा कनाडा में रहते हुए विक्रम बरार उसके पैसों के लेन-देन को देखता है. बताया जाता है कि लॉरेंस के क्राइम नेटवर्क में करीब एक हजार लोग जुड़े हैं. इसमें शार्प शूटर्स, कैरियर, सप्लायर, रेकी पर्सन, लॉजिस्टिक स्पोर्ट ब्वॉय, शेल्टर मेन और सोशल मीडिया विंग के सदस्य शामिल हैं. इस गैंग का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई को तो गोल्डी बरार को रीढ की हड्डी माना जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की कई बार धमकी दे चुका है. इस वजह से उसका नाम पहली बार सुर्खियों में आया था. दरअसल, सलमान का नाम साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में आया था. बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है. इसलिए उन्होंने उनका विरोध शुरू कर दिया. उनके खिलाफ केस दर्ज करके सजा दिए जाने की मांग होने लगी. अभी ये केस कोर्ट में चल ही रहा था कि जरायम की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुके लॉरेंस ने सलमान को जान से मारने की धमकी दे डाली. उसने यहां यदि अभिनेता ने उसके समाज के सामने आकर माफी नहीं मांगी तो वो उन्हें मार डालेगा. यही वजह है कि सलमान सिक्योरिटी बढ़ाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *