जिम्मेदारो की लापरवाही..शहर में नाबालिग दौडा रहे हैं टैम्पो व ई रिक्शा, देते रहते है हादसो को दावत*

*जिम्मेदारो की लापरवाही..शहर में नाबालिग दौडा रहे हैं टैम्पो व ई रिक्शा,होते रहते हैं हादसे*

*दो ई रिक्शा की आपस में हुई भयंकर टक्कर, आधा दर्जन घायल*

 

 

बदायूँ। प्रशासन की अनदेखी व जिम्मेदारो की लापरवाही के चले शहर सहित पूरे जिलेभर में नाबालिग बच्चे टैम्पो और ई रिक्शा को हर तरफ दौडाते दिखाई दे रहे हैं उन नाबालिग बच्चों की बजह से हमेशा ही हादसे भी होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदारो का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

जानकारी के मुताबिक शहर के चामुंडा चौराहे पर सोमवार को दो ई रिक्शा आपस में टकरा गये टक्कर इतनी तेज थी कि उन ई रिक्शाओ में बैठे लगभग आधा दर्जन लोग ई रिक्शा से निकल कर इधर उधर जाकर गिरकर घायल हो गये। जिन्हें राहगीरों व आप पडोस के लोगो ने उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

सुना जाता है कि चामुंडा चौराहे पर चौवीसो घंटे पुलिस तैनात रहती है मगर हादसा होने के बाद पुलिस ने घायलों की कोई मदद नहीं की और उपचार के लियें अस्पताल भी नहीं पहुचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *