एक दिवसीय होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

एक दिवसीय होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

 

 

हरपालपुर (हरदोई)। रविवार को कस्बे के मिघौली रोड पर एक दिवसीय होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में डायबिटीज, बीपी, पथरी, सफेद दाग, सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार, मलेरिया, टाइफाइड आदि के करीब 100 मरीजों को निःशुल्क, परामर्श, जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया की होम्योपैथिक दवाएं सस्ती, सुलभ एवं असाध्य रोगों में बहुत कारगर साबित होती हैं। उन्होंने मरीजों को परामर्श देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस मौसम में संक्रामक बीमारियां अपना प्रकोप तेजी से फैलाती हैं। मच्छरों से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी का भराव न होने दें एवं रात को मच्छरदानी लगाकर ही सोएं। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें। इस मौके पर दीपक यादव, शुभम प्रताप राजपूत, शिवम शर्मा, पुनीत, टर्रा, अंकित, अनुराग, हरिशंकर राजपूत, डॉ विजय कुमार आदि मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *