SBI SCO Vacancy 2024: बंपर भर्ती! एसबीआई 1000+ पदों पर देने जा रहा नियुक्ति, नहीं होगा रिटन एग्जाम

BI SCO Vacancy 2024: सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर से 1040 पदों पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) की नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है।लेकिन हां, एक बात यहां ध्यान देने है कि योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी, जिसकी अवधि 5 साल तक ही सीमित है।आधिकारिक नोटिस में बताया गया कि फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in. पर जाकर अपने फॉर्म को भर सकते हैं। फिलहाल जिन पदों पर एसबीआई भर्ती करने जा रहा है, उसमें शामिल हैं-केंद्रीय अनुसंधान दल (उत्पाद नेतृत्व) के 2 पद, केंद्रीय अनुसंधान दल (सहायता) के 2 पदपरियोजना विकास प्रबंधक (प्रौद्योगिकी) के 1 पद, परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय) के 2 पदरिलेशनशिप मैनेजर के 273 पद, वीपी वेल्थ के 600 पदरिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड के 32 पद, क्षेत्रीय प्रमुख के 6 पदनिवेश विशेषज्ञ के 56 पद, निवेश अधिकारी के 49 पद

आप ऐसे करें अप्लाई

पहले तो आपको sbi.co.in. पर जाना होगा, इसके बाद आप एप्लीकेशन लिंक को क्लिक करें, जिससे आप आगे की प्रक्रिया की ओर बढ़ पाएंगे, इसके आपको निजी सूचना बतानी होगी।फिर आप रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड सेटअप कर लॉग इन कर सकते हैं, इसके आगे आपको पेमेंट मोड पर जाना होगा। वहीं, आप चाहे तो भरे रिकॉर्ड को प्रिंट भी कर सकते हैं। हालांकि, फॉर्म फिल करने की तारीख 19 जुलाई से 8 अगस्त 2024 के बीच ही निर्धारित है। इतना करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, हाल की फोटोग्राफ लगानी होगी, हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा, रिज्यूमे अपलोड करना होगा।यहां पर आपको आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा, जन्मतिथि का प्रमाण अनुभव प्रमाण पत्र भी शामिल है, PWD प्रमाणपत्र (जहां लागू हो), जाति प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेज (जैसे नवीनतम फॉर्म-16, वर्तमान वेतन पर्ची, आदि) शामिल है।

एग्जाम फीस-
एप्लीकेशन फीस जनरल/ओबीसी/ईडबल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए देय हैं, जो कि पूरी तरह से नॉन-रिफेंडबल रहने वाली है। एससी/एसटी/पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को एक भी रुपए फीस में नहीं देने होंगे। इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग पैमेंट मोड को चुनकर फीस जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *