पुलिया की टूटी रेलिंग देख विधायक ने किया निरीक्षण, शीघ्र ठीक करने का दिया निर्देश

बताते चले कछौना गौसगंज मार्ग पर शारदा नहर (डबल नहर) की पुलिया की रेलिंग टूटी पड़ी है। यह पुलिया संकीर्ण होने के कारण वाहन आए दिन पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त कर देते हैं। तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं। गाड़ियां सीधे नहर में चली जाती हैं, क्योंकि दूसरी नहर सुखी होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच जाता है। इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों ग्रामों कछौना, पंचम खेड़ा, मढ़िया, तकिया, कलौली, नारायण देव, बाबुरहा, बालामऊ, पैरा, बघौड़ा, गौसगंज आदि ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है। इस मार्ग पर कई स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मुख्य बाजार, अस्पताल है। दोनों तरफ कोई संकेत सूचक न लगे होने के कारण लोग समझ न पाने से तीव्र मोड़ व टूटी पुलिया लिया होने के कारण लोग हादसे का शिकार होते हैं। पुलिया संकीर्ण होने के कारण पुलिया सही करने के बाद भी वाहनों ने तोड़ दी। रेलिंग पूरी तरह से उखड़ गई है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। विधायक के इस कदम से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Chandan Singh
अपनी khabro को प्रकाशित कराने के लिए 8931969706पर व्हाट्सएप करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *