स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन/टैबलेट का किया वितरण 

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन/टैबलेट का किया वितरण
कासगंज। नगर के बस स्टेंड स्थित श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में परास्नातक अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण 66 छात्राओं को डिजीशक्ति योजना के तहत समार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में नगर पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरीएवं नगर पालिका प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र बौहरे, विश्वविद्याल डिजीशक्ति प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप् एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ ) रानू शर्मा द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से उत्तीर्ण की परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के मानस तरंगिणी सभागार में दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजा के साथ किया गया। साथ ही प्राचार्या ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। छात्राओं ने सुंदर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वक्ता राजेंद्र बोहरे ने परंपरा एवं नवीनता का संयुक्त भाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना, शिक्षा में गुणवत्ता लाना तथा अकादमिक सुधारों में तेजी लाना है। इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासनीय है। समस्त अतिथियों ने छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे एवं उन्हें इसके सही उपयोग से अवगत कराकर शिक्षण कार्यों में इसके उपयोग करने की शपथ भी दिलाई। जिससे सही मायनों में छात्राएं लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा दिए गए अपने संबोधन में सभी अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस योजना की सराहना भी की एवं छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं में डिजीशक्ति स्मार्टफोन/टैबलेट योजना प्रभारी ले.(डॉ.) भावना टिमल, सपना, डॉ. दीपा यादव, अनुपमा तिवारी, डॉ. रेखा रानी, चेतना मिश्रा, चेतना मौर्य, डॉ ललिता पांडेय, अचला वर्मा, सविता, डॉ पूजा शुक्ला, रीनू, नंदिता माहेश्वरी, सोनिया मिश्रा सहित समस्त छात्राएं अत्यधिक संख्या में उपस्थित रही।

फोटो कैप्शन- श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में डिजीशक्ति योजना के तहत समार्टफोन/टैबलेट वितरण करती नगर पालिका अध्यक्ष कासगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *