जंगल में मिला था महिला का शव, पुलिस जांच में खुलासा-पांच माह के बच्चे को लेने के लिए की गई थी हत्या

लवाड़ा के गांव सहोड़ा कंडी के जंगलों से मिले अज्ञात महिला के शव का मामला सुलझ गया है। जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने मिलकर महिला की हत्या की थी। पुलिस ने कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान गांव भवानल के नरिंदर सिंह की पत्नी सुनीता रानी के रूप में हुई है। मृतका के पति नरिंदर सिंह (45) ने बताया कि उसकी पत्नी अपने पांच माह के बेटे को लेकर 23 मार्च को माता-पिता के घर ग्राम डंडोह थाना हरियाणा चली गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। इस बीच उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश करनी शुरू कर दी, लेकिन पत्नी का कहीं से भी कोई सुराग न लगा।24 मार्च को उन्हें पता चला कि सहोड़ा कंडी के जंगल में महिला का शव मिला, जो सुनीता रानी का था। नरिंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव के नरिंदर भाटिया उर्फ विक्की पुत्र धर्म चंद ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला नरिंदर कौर उर्फ जस्सी से शादी कर ली थी। ये दोनों और उनका एक दोस्त राहुल पुत्र रघुनाथ निवासी वाल्मीकि मोहल्ला दसूहा के हैं, जिसकी कोई भी संतान नहीं है।शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार को नरिंदर भाटिया और नरिंदर जस्सी सुनीता रानी को गांव सहोड़ा कंडी स्थित गगन जी के टीले पर माथा टेकने ले गए। वहां राहुल ने सुनीता से बच्चा छीनकर गुलशन को दिया। सुनीता ने अपने बच्चे को वापस लेने की जिद की तो उसे जंगल में ले जाकर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।नरिंदर सिंह के बयान पर पुलिस ने राहुल पुत्र रघुनाथ सिंह, गुलशन पत्नी थॉमस निवासी तग्गर कलां हाल निवासी एम्मा मांगट, नरिंदर भाटिया उर्फ विक्की और पत्नी नरिंदर कौर भाटिया उर्फ जस्सी निवासी भवनाल थाना हाजीपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे को भी बरामद कर पिता को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *