गुजरात और राजस्थान में चल रहा था नशे का काला खेल, ATS-NCB ने छापेमारी कर पकड़ा 230 करोड़ का मेफेड्रोन, 13 गिरफ्तार

गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात और राजस्थान में छापेमारी कर एक ड्रग नेक्सस का भंडाफोड़ किया है. एटीएस और एनसीबी ने अपने साझा ऑपरेशन में गुजरात और राजस्थान की चार दवा बनाने वाली कंपनियों के पास से 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की है और 13 लोगों को गिरफ्तार कर किया है.पुलिस के इस एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के कुलदीप सिंह राजपुरोहित ने मेफेड्रोन बनाने की यूनिट लगाई है. सूचना के बाद गुजरात एटीएस की टीम और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को छापेमारी की थी.

230 करोड़ रुपये कीमत की मेफेड्रोन बरामद

एटीएस के अनुसार, एनानी और राजपुरोहित के साथ-साथ इस काले काम ने उनका साथ देने वालों की एक्टिविटी पर नजर रखी गई. जिसके बाद राजस्थान के सिरोही, जोधपुर और गांधीनगर के पिपलाज गांव और गुजरात में अमरेली जिले के भक्ति नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापे मारे गए, जहां से एटीएस ने 22.028KG मेफेड्रोन और 124KG लिक्विड मेफेड्रोन बरामद की है. जिसकी कीमत 230 करोड़ रुपये है. राजपुरोहित को गांधीनगर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और एनानी को सिरोही से पकड़ लिया गया है.

भाजपा दोबारा जीती तो देश में चुनाव और आरक्षण खत्म कर देगी, गुजरात में बोले संजय सिंह

एटीएस के शुरुआती जांच में पता चला कि राजस्थान में एक इंडस्ट्रियल यूनिट में मेफेड्रोन के प्रोडक्शन में शामिल होने के आरोप में 2015 में डीआरआई ने एनानी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उसे 7 साल की सजा हुई थी.

राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक अमीन खान, बालेंदु शेखावत सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई

एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं आरोपी

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी आरोपी आपस में जुड़े हुए थे और वलसाड जिले के वापी इंडस्ट्रियल यूनिट में एक कंपनी से कच्चा माल खरीद रहे थे. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे कब से दवा का प्रोडक्शन कर रहे हैं, क्या उन्होंने इसे पहले कोई नशे की खेप बेचा थी और पूरे कार्टेल का हिस्सा कौन था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *