दो शूटर गोवा से गिरफ्तार, कपिल सांगवान गिरोह से संबंध होने का संदेह

ई दिल्ली: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के दो संदिग्ध शूटरों को गोवा से गिरफ्तार किया है।समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हरियाणा की झज्जर पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नफे सिंह राठी की हत्या के केस में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त ऑपरेशन में दो शूटरों को गोवा से पकड़ा गया है।पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले सौरव और आशीष के रूप में हुई है, जिनका ब्रिटेन में रहने वाले भगोड़े अपराधी कपिल सांगवान के गिरोह से संबंध होने का संदेह है।उन्होंने बताया कि नफे की हत्या में शामिल दो अन्य शूटरों की तलाश बी सरगर्मी से जारी है। इनेलो प्रमुख राठी की 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश कार में आए और अंधाधुंध फायरिंग कर राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। 28 फरवरी को ब्रिटेन में छुपे बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।गैंगस्टर सांगवान ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसने इनेलो नेता राठी की हत्या कराई है क्योंकि वो उसके प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ गहरी दोस्ती रखते थे।इसके साथ अपराधी कपिल ने यह भी आरोप लगाया था कि नफे सिंह राठी ने संपत्ति हड़पने के लिए मंजीत महल के भाई संजय के साथ मिलकर काम किया था और उसके बहनोई के साथ कई दोस्तों की हत्या में मंजीत की मदद की थी।गैंगस्टर ने दावा किया कि पूरा बहादुरगढ़ जानता है कि नफे सिंह राठी ने सत्ता में रहते हुए कितने लोगों को पकड़ लिया, जमीन कब्जा किया और कितने लोगों को मार डाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *