ATM में पड़े मिले कार्ड से बच्चों ने निकाल लिए ₹25000, घर लेकर पहुंचे तो पड़ी फटकार, ईमानदार पिता ने पुलिस थाने में जमा कराए

ध्य प्रदेश के खरगोन में एटीएम से पैसे निकालने का एक रोचक मामला सामने आया है. बेटे की नादानीपूर्वक दूसरे के एटीएम से राशि निकालने की सूचना जब पिता को मिली तो पहले बेटे को फटकारा और तत्काल बेटे को लेकर राशि सहित थाने पहुंच गए और थाना इंचार्ज को 25 हजार 500 रुपए लौटा आए.जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना इलाके का यह मामला है. कंवर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय योगेश पिता यादव अपने पिता जगदीश यादव के साथ थाना बड़वाह थाना पहुंचा और शिकायत की. रात्रि लगभग 9.30 बजे इंडिया वन के एटीएम जय स्तम्भ चौराहा के पास मिनी स्टेटमेंट लेने गया था जिसे लेकर बाहर निकला, तभी गलती से एटीएम कार्ड वहीं पर छूट गया.लगभग पौन घंटे में खाते से पैसे विड्रॉल के मैसेज आए तो पता चला कि खाते से 25500 रुपए निकल गए हैं. जैसे ही खाते से पैसे विड्रॉल का मैसेज आया तो वह तुरंत उसी एटीएम पर भी पहुंचा, लेकिन उसे एटीएम कार्ड नहीं मिला. इसके बाद शिकायतकर्ता मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा.थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस जवान को एटीएम चैक कराने के लिए भेजा गया. प्रयास किए गए कि तुरंत सीसीटीवी फुटेज निकाले जा सकें, लेकिन देर रात्रि होने के चलते फुटेज तुरंत नहीं निकाले जा सके. पुलिस जांच में लगी ही थी, इसी दौरान थाने पर 42 वर्षीय हेमराज प्रजापत अपने 16 साल के बेटे हर्ष और उसके दोस्त बादल के साथ थाने आए.

पिता ने अपना ATM कोर्ड देकर भेजा था बेटा

हेमराज ने बताया, मैंने बेटे हर्ष को अपना एटीएम देकर पैसे निकालने के लिए भेजा था. जो अपने दोस्त बादल के साथ इंडिया वन के एटीएम जय स्तम्भ चौराहा के पास पैसे निकालने गया था. वहीं पर उन्हें एक एटीएम कार्ड गिरा हुआ मिला. इसका उपयोग करके उन्होंने 25 हजार 500 रुपए निकाल लिए. जब बेटा हर्ष घर आया तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया, उसके बाद मैं अपने बेटे को और उसके दोस्त को साथ लेकर थाने आया. थाना प्रभारी से संपर्क किया. थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता योगेश यादव को बुलाकर उसके खाते से निकाले गए 25 हजार 500 रुपए दिलाए. घटना में पिता हेमराज ना सिर्फ ईमानदारी की मिसाल पेश की, बल्कि बच्चों को भी अच्छी समझाइश दी. इसके लिए थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास और मौजूद स्टाफ ने हेमराज को नकदी राशि देकर सम्मानित किया.

ATM कार्ड का पासवर्ड दो बार में ही हुआ मैच
एटीएम मशीन पर कई बार उपभोक्ता राशि निकालने के बाद कार्ड भूल जाते हैं. रोचक बात यह रही कि जब हर्ष को अपने दोस्त के साथ में एटीएम मिला तो दो बार कोशिश करने पर ही पासवर्ड मैच कर गया और उसने नादानी में राशि निकाल ली. हालांकि, उसने तत्काल अपने पिता को पूरी घटना बताकर मासूमियत पेश की. इसके चलते पिता ने तत्काल थाने जाकर राशि जमा कराई. पुलिस का कहना है एटीएम कार्ड का स्ट्रांग पासवर्ड बनाना चाहिए. सरल पासवर्ड होने से किशोर ने नादानी में ट्राय किया और पासवर्ड मैच कर गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *