नोएडा हिट एंड रन केस : 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

नोएडा के सेक्टर-24 में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। 50 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस अभी तक उस गाड़ी का पता नहीं लगा पाई है जिसने हिट एंड रन किया है।

इस केस में पुलिस की 6 टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-24 थाना इलाके में रविवार को सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया था। डीसीपी विद्यासागर मिश्र के अनुसार, पुलिस की 6 टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जगह-जगह वाहन की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। लेकिन किसी में भी वाहन का नंबर पकड़ में नहीं आया।

बता दें, रविवार सुबह घर से दूध लेने जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। जिसमें वह कई फीट ऊपर तक उछलकर नीचे गिरे थे और उनकी मौत हो गई। ये घटना सेक्टर-24 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पास की है, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मृतक के बेटे ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-53 निवासी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं। प्रदीप के पिता जनक देव रोजाना की तरह रविवार को साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे। वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर घर आते थे। जब वह कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें तलाशना शुरू किया। इसी दौरान प्रदीप ने देखा कि उसके पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *