पूर्व अकाली पार्षद के बेटे का अपहरण कर मांगी फिरौती, कचहरी में तैनात होमगार्ड जवान पर केस दर्ज

जालंधर के नकोदर में अकाली दल के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। नकोदर कचहरी में तैनात पंजाब होमगार्ड के जवान व उसके तीन साथियों ने इस अपराध को अंजाम दिया है।
अपहरण करने वालों ने पूर्व पार्षद के बेटे को छोड़ने के बदले में फिरौती मांगी। पुलिस ने जालंधर के रहने वाले होम गार्ड के जवान रोहित गिल, उसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व जैकब्स के खिलाफ धारा 386, 342, 506, 511 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
नकोदर के श्रीगुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले भगवान सिंह परूथी ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा है कि वह नकोदर से अकाली दल के पूर्व पार्षद हैं। बीते शनिवार को उनका बेटा नवजोत सिंह परूथी उर्फ मनी सुबह करीब 10.30 बजे बाबा मुरादशाह रोड पर किसी काम से जाने का कह कर घर से निकला था।
सुबह करीब 11.10 बजे उनके बेटे के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया। फोन पर किसी अनजान व्यक्ति ने कहा कि हमने आपके बेटे को नशा करते हुए पकड़ा है। आरोपी ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की। वह डर गए और अपने बेटे जसप्रीत सिंह के साथ पैसे लेकर निकलने ही लगे थे कि इतने में दोबारा फोन आया कि आप वहीं रुकिए, मैं अपने दोस्तों को पैसे लेने के लिए भेजता हूं। इसके कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। फिर उनके बेटे के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल आया कि मेरे दोस्त तुम्हारे पास पहुंच गए हैं, इन्हें पैसे दे दो। जब हमने उस युवक को पैसे गाड़ी में आकर ले जाने के लिए कहा तो जालंधर रोड की ओर फरार हो गए।इसके बाद शाम करीब 7 बजे उनके बेटे का फोन आया कि अपहरणकर्ता उसे गांव आलोवाल के गेट पर छोड़ गए। फोन आने के बाद वह वहां पर गए व अपने बेटे को घर ले आए। पुलिस ने अकाली दल के पूर्व पार्षद परूथी के बेटे के बश्न पर रोहित गिल, उसका साथी गुरप्रीत गोपी व जैकब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *