फुफेरे भाई पर हमला करने पहुंचीं थीं बहनें, बचाव में आए पड़ोसी को तेजधार हथियार से मार डाला

लुधियाना में शिमलापुरी के सूरज नगर इलाके में वीरवार की देर रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवतियों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल अपनी ही बुआ के बेटे पर हमला कर दिया। आरोपी युवक के साथ मारपीट कर रहे थे तो पड़ोसी ने आकर बीच बचाव करना चाहा।

इसके बाद आरोपी उसे छोड़ पड़ोसी के पीछे हो लिए और उसे गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोपियों ने सूरज नगर में ही रहने वाले अमनदीप सिंह उर्फ दीपू के पड़ोसी गुरदीप सिंह उर्फ सोनू (41) पर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए और गर्दन पर गहरा वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। एक बार तो वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने गुरदीप और अमनदीप को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां गुरदीप सिंह उर्फ सोनू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद थाना शिमलापुरी की पुलिस और एसीपी इंडस्ट्री एरिया बृज मोहन पुलिस पार्टी सहित पहुंच गए। जांच के बाद पुलिस ने कुलवंत सिंह कंता, उसकी बेटी सीमा, सहेली और दो अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। इसके बारे में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।

अमनदीप सिंह दीपू साथ वाले मोहल्ले में रहने वाले अपने मामा कुलवंत सिंह कंता के साथ मुलाकात करने के लिए गया था। वहां घरेलू बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। इसके बाद दीपू घर आ गया और उसने अपनी मां को सारी बात बताई। दीपू की मां दोबारा से भाई के साथ बात करने के लिए चली गई। इसी दौरान पीछे से मामा, सीमा, उसकी सहेली दो साथियों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने दीपू के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

गुरदीप उनकी लड़ाई शांत करवाने गया था। मामला शांत करवाकर अभी वह अपने घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि दीपू के मामा की बेटी सीमा ने कुछ हथियारबंद युवकों के साथ मिल सोनू पर ही हमला कर दिया। सोनू अपनी जान बचाने के लिए भागा तो आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा और तेजधार हथियार से हमला किया। इसी दौरान सोनू के चिल्लाने की आवाज सुन लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। सोनू इलाके में ही वेल्डिंग का काम करता था और वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। उसके दो बच्चे हैं और पत्नी परिवार के साथ रहते हैं। एसीपी बृज मोहन ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ले ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पूरा मामला हल कर लिया जाएगा। दो से तीन लोगों को काबू किया गया है, जिनके बारे में जल्द खुलासा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *