तेरे बैट में कुछ है…रोहित शर्मा ने खोले राज, लंबे-लंबे छक्के देखने के बाद अंपायर ने उनसे कही थी ये बात

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब बैंड बजाई। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 6 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए।

जब रोहित शर्मा मैदान पर अपने बल्ले से आतिशबाजियां कर रहे थे तो मैदान पर मौजूद अंपायर भी उनके लंबे-लंबे छक्के देखकर हैरान थे। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा अंपायर मराइस इरास्मस को अपने डोले दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक थे कि रोहित ने ऐसा क्यों किया। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरी बातचीत का खुलासा किया है। जी हां, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रोहित शर्मा अंपायर मराइस इरास्मस के साथ हुई उस बातचीत के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने जब रोहित शर्मा से उस डोले दिखाने वाले सेलिब्रेशन के बारे में पूछा तो भारतीय कप्तान ने कहा ‘वो मुझे पूछ रहा था कि इतना लंबा छक्का कैसे मारते हो…ये तेरे बैट में कुछ है…मैंने कहा बैट में कुछ नहीं है पावर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *