बड़ी खबर LIVE: हाथरस भगदड़ केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SC के रिटायर्ड जज की देखरेख में जांच के लिए समिति नियुक्त करने की मांग

हाथरस के हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, “यह दुखद घटना है। एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।एक दिन श्रद्धांजलि, दो लाख रुपए का मुआवजा फिर सामान्य जीवन। हमेशा की तरह व्यापार वाली जो सोच है, सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है, सरोकार बनाने की चिंता नहीं है। कौन मरे हैं, साधारण लोग, कोई फर्क नहीं पड़ता। यही हमारी सोच और मानसिकता हो गई है। कल हादसा हुआ तो क्या प्रधानमंत्री को अपना भाषण नहीं रोकना चाहिए था? लगातार बोलते रहें, इसलिए मैं कहता हूं यह हादसों का देश है और किसी को कोई चिंता नहीं, कोई SOP नहीं। उन्हें बताइए कि सरकार का काम डुगडुगी बजाना नहीं होता है, सरकार का काम होता है लोगों को महफूज रखना।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोल रहे हैं

हाथरस के हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया

हाथरस के हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, “यह दुखद घटना है। एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री से बात हुई है, प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं। सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और हम उनके साथ हैं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

हाथरस भगदड़ दुर्घटना: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लिया

हाथरस भगदड़ केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच के लिए SC के रिटायर्ड जज की देखरेख में समिति नियुक्त करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में याचिका में हाथरस भगदड़ की जांच के लिए सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति नियुक्त करने के निर्देश देने की मांग की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं। कल हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल हैं।

यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं- फोरेंसिक यूनिट

हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, “यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं।”

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव

हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने का बयान

हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने कहा, “आश्रम (राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट) में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हमने किसी को नहीं रोका है। हम यहां पर इसलिए हैं ताकि किसी के साथ भी कोई हादसा न हो।”

उत्तर प्रदेश: वीडियो हाथरस में कल हुई भगदड़ के घटनास्थल से है, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई

हाथरस भगदड़ के बाद ‘भोले बाबा’ फरार, तलाश में जुटी पुलिस, घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट पहुंची

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई। मामले की जांच जारी है। भगदड़ के बाद से ‘भोले बाबा’ फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस मैनपुरी आश्रम पहुंची थी। लेकिन ‘भोले बाबा’ वहां नहीं मिले। हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौजूद हैं।हाथरस में कल भगदड़ तब मची जब श्रद्धालु भोले बाबा की चरण रज लेने के लिए उनके काफिले के पीछे दौड़ पड़े। सेवादारों ने लोगों को रोकने की कोशिश, इसी दौरान भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *